घूमने गई कॉलेज छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार
कोयंबटूर। तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल अपने दोस्त के साथ घूमने गई एक कॉलेज छात्रा के साथ कुछ आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना कोयंबटूर के एयरपोर्ट के नजदीक रविवार रात को घटी। सामूहिक दुष्कर्म करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित छात्रा कोयंबटूर के एक निजी कॉलेज में पढ़ती है। वह रविवार की रात अपने पुरुष दोस्त के साथ घूमने गई थी और एयरपोर्ट के नजदीक अपने दोस्त के साथ कार में थी। तभी वहां पहुंचे तीन आरोपियों ने महिला के दोस्त को पीटा और छात्रा का अपहरण कर लिया और दूसरी जगह ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपियों के हमले में घायल महिला के दोस्त की मौत हो गई है।
कोयंबटूर के पुलिस कमिश्नर सर्वानन सुंदर ने बताया कि कॉलेज छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म करने और उसके दोस्त की हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों को कोयंबटूर के बाहरी इलाके से पकड़ा गया, जब उन्होंने मौके से भागने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने आरोपियों के पैरों में गोली मारकर उन्हें पकड़ा। आरोपियों की पहचान गुना, करुप्पासामी और कार्तिक उर्फ कालीश्वरम के रूप में हुई है। आरोपियों को पकड़ने के दौरान एक हेड कॉन्सटेबल भी घायल हुए हैं।
साभार अमर उजाला

