इंदौर खाद्य विभाग और थाना परदेशीपुरा की सराहनीय कार्यवाही....

  • Share on :

कंट्रोल से मिलने वाले गेहूं और चावल पर हुई कार्यवाही 
इंदौर। परदेशीपुरा थाने के दो जवान आशीष सिंह  एवं गौरव शर्मा द्वारा एक वेन को संगिन्ध देख कर रोका गया वेन का नंबर MP09 BC 9248 था जिसमें पीछे कुछ माल पीली पल्ली ढंक कर रखा हुआ था जब वेन की जांच की गई तो पता चला कि वेन में कंट्रोल से मिलने वाला पीडीएस का चावल और गेहूं हे गाड़ी वाले से पूछा गया कि वो माल कहा से लाया हे तो वह कुछ भी जवाब नहीं दे पाया उससे नाम पूछे जाने पर उसने अपना नाम प्रमोद कुमार जैन बताया उसके बाद  गाड़ी को तत्काल थाना परदेशीपुरा पर खड़ा करवाया गया और करीब 4 घंटे बाद इंदौर खाद्य विभाग को सूचना दी गई , सूचना मिलने पर इंदौर खाद्य विभाग के अधिकारी दिलीप मनवारे और राहुल शर्मा जी पहुंचे और उन्होंने जांच की और पाया कि गाड़ी में करीब 10 कट्टे पीडीएस का चावल और गेहूं हे जिसके बाद उन्होंने कार्यवाही करते हुए माल और गाड़ी दोनों को जप्त कर लिया खाद्य विभाग की इस कार्यवाही से एक बार फिर राशन माफियाओं पर कड़ा प्रहार हुआ....
खाद्य विभाग के अधिकारी दिलीप मनवारे ने बताया कि थाना परदेशीपुरा की सूचना पर हमारे द्वारा जांच की गई जिसमें प्राथमिक तौर पर कंट्रोल का चावल दिख रहा हे और करीब 5 क्विंटल चावल माल जप्त हुआ हे गाड़ी प्रमोद जैन की हे , हमारे द्वारा गाड़ी और माल जप्त कर लिया गया हे पत्रकार चक्रवर्ती इंदौर मध्य प्रदेश

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper