वार्ड 25 में रोड रेस्टोरेशन और मुक्तिधाम डामरीकरण कार्य में घोटाले की शिकायत, पार्षदों ने की जांच की मांग
शिवपुरी से ऋषि गोस्वामी की रिपोर्ट
शिवपुरी। नगर पालिका परिषद शिवपुरी में भ्रष्टाचार के आरोप एक बार फिर चर्चा में हैं। वार्ड क्रमांक 25 में हुए रोड रेस्टोरेशन एवं मुक्तिधाम डामरीकरण कार्य को लेकर घोटाले की शिकायत जिलाधीश शिवपुरी से की गई है।
शिकायत में कहा गया है कि उक्त कार्य मां पीतांबरा कंस्ट्रक्शन कंपनी (मुकेश वर्मा) एवं हर्षिता इंटरप्राइजेज द्वारा कराया गया था। आरोप है कि दोनों फर्मों ने एम.बी. में माप बढ़ाकर फर्जी भुगतान प्राप्त किया है, जिससे नगर पालिका को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि यह पूरा घोटाला नगर पालिका के अध्यक्ष, सीएमओ, सहायक यंत्री और उप इंजीनियर की मिलीभगत से किया गया। साथ ही यह भी आरोप लगाया गया कि किए गए कार्य की गुणवत्ता बेहद खराब है और वास्तविक स्थिति कागजी कार्यवाही से मेल नहीं खाती।
इस मामले की शिकायत नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज व्यास , पार्षद श्रीमती नीलम बघेल (वार्ड 11), पार्षद विजय शर्मा (वार्ड 20) सहित समस्त पार्षदगणों द्वारा की गई है। पार्षदों ने मांग की है कि वार्ड क्रमांक 25 के कार्यों का पुनर्मूल्यांकन कराया जाए और दोषी ठेकेदारों एवं अधिकारियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाए।
स्थानीय नागरिकों ने भी पार्षदों की इस मांग का समर्थन करते हुए कहा है कि शहर में विकास कार्यों की गुणवत्ता पर सख्ती से निगरानी की जानी चाहिए ताकि जनहित से जुड़ी योजनाओं में पारदर्शिता बनी रहे।

