घटिया पेंचवर्क कि कांग्रेस नेता पूर्व पार्षद दिलीप कौशल ने की EOW को शिकायत
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। इंदौर की जनता के करोडो रूपये टैक्स के पैसो से घटिया कार्य करने तथा मेनुअल अनुसार कई शर्तें टेंडर से हटाकर करोडो रूपये भुगतान का आरोप इंदौर शहर की मुख्य एवं, कालोनियों की कई सडको पर डामर पेंचवर्क करने के लिये नगर निगम द्वारा जनवरी में टेंडर बुलाये थे, मध्यप्रदेश शासन द्वारा निर्धारित PWD मैनुअल अनुसार कई शर्तों का उल्लेख टेंडर में नहीं किया गया, 05 मार्च 2025 को अनुबंध और कार्यादेश जारी किया गया, मार्च माह में ही लगभग 2 करोड़ का भुगतान किया गया, विगत दिनों शहर कि प्रमुख सडको पर पेचवर्क करने के आदेश आयुक्त द्वारा दिए गये, ठेकेदार द्वारा मौके पर कार्य किया गया जो मात्र 05 दिनों में ही उखाड़कर शहर कि कई सड़के पहले कि तरह जर्जर हो गई सडको पर बड़े-बड़े गड्डे देखने को मिले, कांग्रेस ने गड्डो में बैठकर प्रदर्शन भी किया पर निगम द्वारा कोई कारवाई नहीं की गई, जिसको लेकर पूर्व पार्षद सहित सैकड़ो कांग्रेसियों ने आज मूसाखेड़ी सहित EOW कार्यालय पहुंचकर नगर निगम के अधिकारियो तथा ठेकेदार के विरुद्ध इंदौर कि जनता के टैक्स का पैसा हड़पने कि शिकायत दर्ज कराई।
दिलीप कौशल ने जानकारी देते हुवे बताया कि इंदौर कि जनता द्वारा नगर निगम इंदौर में जमा किये गये करोडो रूपये के टैक्स के पैसो को हड़पने के लिए अधिकारियो तथा ठेकेदार द्वारा साठगाठ कर षड्यंत्र अंतर्गत इंदौर नगर कि विभिन्न सडको पर डामर पेचवर्क कार्य करने के लिए सडको का 05 भागो में विभाजित कर पैकेज बनाये थे जिसके टेंडरो में मध्यप्रदेश शासन के PWD मैनुअल के विभिन्न नियमो को हटाया गया ताकि राजेंद्र कुमार कल्याणमल मंत्री को ही ठेका मिले अधिकारियो ने मार्च माह में स्वीकृती दी और मार्च माह में ही ठेकेदार के घटिया कार्य को उच्च गुणवता का बताकर लगभग 2 करोड़ का भुगतान भी मार्च माह में किया गया, ठेकेदार द्वारा जिन स्थानों पर पेंचवर्क किया जाता वह कार्य मात्र 05 से 10 दिनो में उखड गया और शहर कि कई सड़के पूर्व कि भांति जर्जर हो गई, ठेकेदार एवं निगम अधिकरियो ने मिलीभगत कर इंदौर की जनता के टैक्स के करोडो रुपयों को हडपकर बटवारा करने का अंदेशा है, जिसके विरुद्ध आज EOW थाने में FIR (शिकायत) दर्ज करवाई गई है, जिसे पुलिस अधीक्षक EOW ने स्वीकार किया है। घटिया पेंचवर्क कि FIR करने शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिला मिमरोट, कांग्रेसी नेता रवि गुरनानी, बादशाह मिमरोट सुभाष सिरसिया, गिरीश जोशी, दिनेश सिलावट, सचिन सिलावट, विवेक खंडेलवाल, कमल वर्मा, शैलू सेन, सुनील डामोर, ताराचंद कथनावल, दिलीप बामनिया, मिथुन यादव, देवेन्द्र चौहान, प्रतिक मित्तल, विनोद जगताप, BD रायकवार, विनोद खराटे, दौलतसिंह खेड़े, जुगनू भैया, राजिक भाई, प्रतिक मित्तल, पंकज भालसे, आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।

