निगम द्वारा सडक किनारे फुटपाथ - पाटनीपुरा से अनूप टॉकिज तक 50 से अधिक शेड हटाऐ
बॉम्बे हॉस्पिटल से गुलाब बाग तक 25 शेड, 15 ओटले हटाते हुए. 2 ट्रक सामग्री की जब्त
रिपोर्ट अनिल चौधरी
इंदौर। आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देशानुसार शहर के यातायात प्रबंधन को बेहतर बनाने के उददेश्य से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सडक किनारे व फुटपाथ पर शेड, बोर्ड व विक्रय सामग्री रखकर किये गये अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जा रही है।
इसी कम में झोन कमांक 5 व 6 के अंतर्गत पाटनीपुरा चौराहा से अनूप टॉकिज के मध्यम सठक के फुटपाथ पर विक्रय सामग्री रखकर तथा अवैध रूप से शेड निर्माण करने पर निगम रिमूव्हल विभाग द्वारा 50 से अधिक शेड, बोर्ड हटाने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान भवन अधिकारी श्री सुबीर गुलवे, श्रीं अभिषेक सिंह, झोनल अधिकारी श्री लोकेश शर्मा, भवन निरीक्षक श्री हेमंत शितोले व निगम रिमूव्हल विभाग की टीम व अन्य उपस्थित थे।
इसके साथ ही झोन 22 झोनल अधिकारी द्वारा झोन क्षेत्रातर्गत बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहे से गुलाबबाग पेट्रोल पम्प तक फुटपाथ पर किये गये अवैध 25 टीन शेड, 15 औटले, रेलिंग, 19 बोर्ड व अन्य अतिक्रमण हटाते हुए, 2 ट्रक सामग्री जब्त की गई। कार्यवाही के दौरान झोनल अधिकारी शिवराज सिंह यादव, भवन निरीक्षक हिमांशु ताम्रकार रिमूव्हल विभाग के मुकेश खरे व अन्य उपस्थित थे।