क्रिकेटर शाकिब अल हसन पर हत्या के लिए उकसाने का आरोप, FIR
ढाका। बांग्लादेश में पिछले कुछ दिनों से काफी बवाल देखने को मिला है। इसका असर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड पर भी देखने को मिला। बीसीबी के डायरेक्टर को इस्तीफा देना पड़ा, जबकि फारुक अहमद को नया बीसीबी अध्यक्ष बनाया गया। इतना ही नहीं, बांग्लादेश की टीम में भी आगे चलकर कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। ढाका ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान दौरे पर गए बांग्लादेश के दिग्गज क्रिकेटर और अवामी लीग के पूर्व सांसद शाकिब अल हसन पर हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है। मामला एक कपड़ा श्रमिक की हत्या से जुड़ा है।इसको लेकर उनके खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज भी किया गया है।
मृतक रुबेल के पिता रफीकुल इस्लाम ने गुरुवार को ढाका के अदबोर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया। शाकिब इस मामले में 28वें आरोपी हैं। अन्य आरोपियों में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना, ओबैदुल कादर और 154 अन्य शामिल हैं। करीब 400-500 अज्ञात लोग भी आरोपी हैं। केस स्टेटमेंट के अनुसार, पांच अगस्त को रुबेल ने अडाबोर में रिंग रोड पर एक विरोध मार्च में भाग लिया। रैली के दौरान, किसी ने कथित तौर पर एक योजनाबद्ध आपराधिक साजिश के तहत भीड़ में गोलियां चलाईं, जिसके परिणामस्वरूप रुबेल को छाती और पेट में गोली लगी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन सात अगस्त को उनकी मौत हो गई।
साभार अमर उजाला