मुफ्त में आइसक्रीम देने से मना करने पर अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली, मौत

  • Share on :

भागलपुर। भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात आइसक्रीम दुकानदार की हत्या कर दी गई। कारण बस इतना था कि दुकानदार ने मुफ्त में आइसक्रीम देने से मना किया था। इतनी सी बात पर अपराधियों ने उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि लोदीपुर थाना क्षेत्र के जिचछो पोखर के पास यह घटना हुई हैं। जो थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित है। इसी जगह पर  
सरधो निवासी विक्रम तांती के पुत्र दुखन तांती (22) को किसी पांडव यादव नामक युवक ने गोली मार दिया। गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
वारदात उस समय हुई जब इस क्षेत्र में सात दिवसीय भागवत कथा के आयोजन को लेकर मेला लगा हुआ था। इस दौरान आरोपी पांडव यादव वहां पहुंचा, और दुखन से फ्री में आइसक्रीम मांगने लगा। जब दुखन ने देने से इनकार किया तो पांडव ने उसे मुंह में गोली मार दिया। आसपास के लोग फौरन घायल  को मायागंज अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस  घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। 
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper