ओकिनावा द्वारा का CTGT-4 (Come Together, Grow Together) का आयोजन
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। Enagic कंपनी से जुड़ी टीम ओकिनावा द्वारा 27 अप्रैल को लता मंगेशकर हॉल में एक भव्य कार्यक्रम "CTGT-4 (Come Together, Grow Together)" का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन टीम ओकिनावा के सीईओ एवं सह-संस्थापक मनोज तिवारी के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत माधव सोलंकी और नितेश वर्मा की प्रभावशाली एंकरिंग के साथ हुई। इसके बाद कमल चौहान और सोहन सिंह ने कैंजेन वॉटर का लाइव डेमोंस्ट्रेशन प्रस्तुत किया, जिसमें बताया गया कि यह विशेष प्रकार का पानी शरीर के अंदर विषैले तत्वों को बाहर निकालकर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है।मुख्य अतिथि के रूप में करणिक सेना के अध्यक्ष सुरेश सिंह सोंगरा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता दोनों आज के समाज की आवश्यकता हैं, और ऐसे प्रयास सराहनीय हैं।कार्यक्रम का उद्देश्य था Kangen water के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और Enagic के बिजनेस मॉडल के जरिये आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना।डॉक्टर्स सेशन में चिकित्सा विशेषज्ञों ने बताया कि आधुनिक जीवनशैली में असंतुलित खानपान और प्रदूषण के कारण हम बीमारियों से घिरे रहते हैं, लेकिन Kangen water नियमित रूप से उपयोग करने से अनेक बीमारियों से बचाव संभव है।सम्मान समारोह में उन प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया जिन्होंने Enagic कंपनी में 6A रैंक जैसे उच्चतम स्तर प्राप्त किए। यह सम्मान उनकी मेहनत, लगन और टीम भावना को समर्पित था।