आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख तय!
दुनियाभर में लोगों ने जश्न के साथ 2023 को विदाई दी और 2024 का शानदार अंदाज में स्वागत किया है. भारतीय क्रिकेट टीम भी अपने नए साल के सफर में जुट गई है. भारतीय टीम के लिए इस साल आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका है.
इस साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जून में खेला जाएगा. इसके लिए जल्द ही शेड्यूल घोषित किया जाएगा. मगर सूत्रों के हवाले से भारतीय टीम का शेड्यूल का पता चला है. इसमें भारतीय टीम का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से होना है.
जबकि दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को खेला जाएगा. तीसरा मैच 12 जून को अमेरिका से होगा. यह तीनों मुकाबले न्यूयॉर्क में खेले जाएंगे. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाएगा. हालांकि आखिरी मौके पर वर्ल्ड कप के शेड्यूल बदलाव भी हो सकता है.
भारतीय टीम का शेड्यूल
5 जून - Vs आयरलैंड, न्यूयॉर्क
9 जून - VS पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
12 जून - VS अमेरिका, न्यूयॉर्क
15 जून - VS कनाडा, फ्लोरिडा
20 जून - Vs सी-1 (न्यूजीलैंड) बारबाडोस
22 जून - Vs श्रीलंका, एंटीगुआ
24 जून - Vs ऑस्ट्रेलिया, सेंट लूसिया
साभार आज तक