चोरी हो गई डेविड वॉर्नर की डेब्यू कैप, सोशल मीडिया पर लोगों से अपील की

  • Share on :

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 3 जनवरी से अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं, लेकिन इससे पहले एक बुरी खबर सामने आई है। उनकी बैगी ग्रीन कैप (जो डेब्यू पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को दी जाती है) चोरी हो गई है। इस वजह से डेविड वॉर्नर ने लोगों से अपील की है कि वे उनकी कैप को वापस कर दें। मेलबर्न से सिडनी के लिए आते समय बेशकीमती चीजों वाला उनका एक बैग गायब हो गया है। 
चैंपियन ओपनर पाकिस्तान के खिलाफ बुधवार 3 जनवरी से शुरू होने वाले एससीजी टेस्ट के पूरा होने के बाद टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो जाएंगे। इससे पहले उनकी डेब्यू कैप के खोने की खबर से हर कोई स्तब्ध है। एक छोटे बैकपैक को एक बड़े ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बैग के अंदर रखा गया था, लेकिन बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद वह बैग सिडनी पहुंचा ही नहीं। वॉर्नर ने इस बारे में इंस्टाग्राम पोस्ट भी की और अपील की वे कैप को वापस कर दें। 
वॉर्नर ने कहा, "दुर्भाग्य से ऐसा करना मेरा अंतिम उपाय है। दुर्भाग्य से किसी ने मेरे सामान से भरे बैग से मेरा बैकपैक निकाल लिया है, जिसमें मेरा बैकपैक और मेरी लड़कियों के उपहार थे। इस बैकपैक के अंदर मेरा बैगी ग्रीन्स भी था। यह मेरे लिए भावुकतापूर्ण है, यह कुछ ऐसा है जिसे मैं वापस अपने हाथों में लेना पसंद करूंगा और इस सप्ताह वहां उसके साथ घूमना पसंद करूंगा। यदि यह वह बैकपैक है जो आप वास्तव में चाहते थे, तो मेरे पास यहां एक अतिरिक्त बैग है। आप किसी परेशानी में नहीं पड़ेंगे... अगर आप मेरी बैगी ग्रीन्स लौटा दें तो मुझे यह आपको देने में खुशी होगी।"
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper