हाटपीपल्या नगर में 28 सितंबर को व्यसन मुक्ति रैली
हाटपीपल्या से संजय प्रेम जोशी की रिपोर्ट
हाटपीपल्या - गायत्री शक्तिपीठ के युवा मंडल द्वारा 28 सितंबर, रविवार को प्रातः 8:30 बजे से पूरे नगर में व्यसन मुक्ति बाइक रैली निकाली जाएगी। इस अवसर पर नगरवासियों को सप्त आंदोलनों — शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन, पर्यावरण संरक्षण, नारी जागरण, कुरीति उन्मूलन और नशा उन्मूलन का संदेश भी दिया जाएगा।
शक्तिपीठ के श्री गिरीश चंद्र गुरु ने बताया कि नवरात्रि पर्व पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रातः कालीन यज्ञ में उपस्थित होकर संपूर्ण विश्व कल्याणार्थ आहुति समर्पित कर रहे हैं। नवरात्रि के इसी पावन समय में युवा मंडल ने व्यसन मुक्ति रैली का आयोजन कर युवाओं को सही दिशा देने और समाज में जागरूकता फैलाने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि आज युवाओं में दुर्व्यसन की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में गायत्री परिवार का सदैव प्रयास रहा है कि युवाओं को भटकाव से बचाकर जीवन में नई दिशा दी जाए। इस रैली के माध्यम से नगर के प्रत्येक नागरिक तक सकारात्मक संदेश पहुँचाने का संकल्प लिया गया है।
श्री गुरु ने क्षेत्र के सभी परिजनों, नगरवासियों और युवाओं से निवेदन किया है कि वे इस रैली में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर समाज को व्यसनमुक्त और जागरूक बनाने में योगदान दें।

