रक्तबीर आर्यन ग्रुप के मेंबर दीपक खत्री ने ओ नेगेटिव ग्रुप का रक्त दान कर की मदद
शिवपुरी से ऋषि गोस्वामी की रिपोर्ट
शिवपुरी स्थित मे सुखदेव हॉस्पिटल में दाखिल महिला मरीज के लिए रेयर ब्लड ग्रुप ओ निगेटिव की डिमांड पर रक्तदाता आर्यन ग्रुप के दीपक खत्री ने , रक्तदाता दीपक खत्री ने पांचवीं बार रक्तदान किया। रक्तवीर दीपक खत्री ने बताया कि एक स्वस्थ व्यक्ति को हर तीन महीने में रक्तदान करना चाहिए। विभिन्न प्रकार की सड़क दुर्घटनाओं में घायलों तथा विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त मरीजों के उपचार के लिए रक्त की आवश्यकता रहती है, इस जरूरत को रक्तदान से पूरा किया जा सकता है।
17 हजार लोगों में किसी एक में पाया जाने वाला यह ब्लड ग्रुप दुर्लभ माना जाता है, लेकिन एक शख्स बिना इसे जाने लोगों को खून देता रहा।
ब्लड ग्रुप 'ओ निगेटिव' को 'बॉम्बे ब्लड ग्रुप' भी कहा जाता है। खास बात यह है कि इस ब्लड ग्रुप वाले लोग यूनीवर्सल डोनर होते हैं यानी वे किसी को भी खून दे सकते हैं लेकिन सबसे खून ले नहीं सकते हैं। अगर जरूरत पड़ती है तो इस ग्रुप वाले व्यक्ति को इसी ग्रुप का खून दिया जाता है।
शिवपुरी से ऋषि गोस्वामी की रिपोर्ट