22 दिन बाद खुल गया दिल्ली-चंडीगढ़ हाइवे, किसानों के दिल्ली कूच को रोकने के लिए किया गया था बंद
चंडीगढ़। किसानों के दिल्ली कूच को रोकने के लिए अंबाला में बंद किया गया दिल्ली-चंडीगढ़ हाइवे 22 दिनों बाद खोल दिया गया। हाइवे पर अब वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। सोमवार शाम से ही हरियाणा पुलिस ने हाइवे को खोलने का काम शुरू कर दिया था। जेसीबी और अन्य मशीनों की मदद से बड़े बड़े बैरियर हटाए गए।
अभी हाइवे को पूरी तरह से साफ करने के लिए प्रशासन का काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। बता दें कि यहां से 10 किलोमीटर दूर शंभू बॉर्डर पर किसानों ने डेरा डाल रखा है। अब किसान संगठनों ने ऐलान किया है कि 6 मार्च को पंजाब और हरियाणा को छोड़कर बाकी राज्यों के किसान दिल्ली के लिए कूच करेंगे। वहीं 14 मार्च को रामलीला मैदान में महापंचायत का ऐलान किया गया है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि सरकार का घुटनों के बल लाने का प्लान तैयार किया गया है। शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर किसानों की संख्या में इजाफा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार का कहना है कि किसान ट्रैक्टरों को छोड़कर दिल्ली आ सकते हैं। अब 6 मार्च को किसान ट्रेन, बस या पैदल शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली के लिए कूच करेंगे।
साभार लाइव हिन्दुस्तान