समर कैम्प में बच्चों को बांटे स्वादिष्ट लड्डु
एस डी एम के मार्गदर्शन में महिला बाल विकास विभाग द्वारा बच्चों को पौष्टिक लड्डू बांटे
संदीप वाईकर
आमला। रेलवे स्टेडियम आमला में समर कैम्प संचालित हो रहा है, जिसमें आमला नगर के बच्चों ने हिस्सा लेकर प्रतिदिन नए-नए खेलों और गतिविधियों में रुचि दिखाई जा रही है। इस अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास आमला द्वारा समर कैंप के बच्चों को टेक होम राशन के पौष्टिक लड्डू खिलाए गए।
पौष्टिक लड्डुओं का स्वाद
बच्चों को लड्डू स्वादिष्ट लगे और उन्होंने बड़े चाव से उन्हें खाया। पूर्व में एसडीएम श्री शैलेंद्र बडोनिया ने आंगनबाड़ी केंद्र निरीक्षण के दौरान इन पौष्टिकलों को चखा था और उन्हें पोषण से भरपूर पाए जाने के कारण परियोजना अधिकारी निर्मल सिंह ठाकुर को समर कैंप के बच्चों को नाश्ते में टेक होम राशन से निर्मित लड्डू खिलाए जाने हेतु कहा गया था।
समर कैंप का आयोजन
5 जून 2025 तक समर कैंप संचालित होगा और इस दौरान सेक्टर पर्यवेक्षकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा सप्ताह में एक दिन बच्चों को पौष्टिक लड्डू नाश्ते में खिलाया जाएगा।
प्रतिभागियों का किया उत्साह वर्धन
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बच्चों के लिए किया जा रहा उक्त कार्य की सराहना करते हुए समर कैंप सहयोगी रामनारायण शुक्ला,मनोज विश्वकर्मा, हॉकी प्रशिक्षक हरिभाऊ झरवडे और खो खो प्रशिक्षक आशीष मकोड़े ने महिला एवं बाल विकास को आभार माना है।महिला एवं बाल विकास विभाग के इस कार्य से बच्चों को पोषण और स्वास्थ्य का लाभ मिलेगा और वे स्वस्थ और ऊर्जावान बने रहेंगे।
इस अवसर पर पत्रकार पंकज अग्रवाल,महिला बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक रोशनी धुर्वे,भावना चौधरी सहित आंगनवाड़ी की कार्यकर्ता उपस्थित थी साथ ही इन्होंने बच्चों को मार्गदर्शन भी दिया।

