देवास एसडीएम आनंद मालवीय ने रंजीत टाइम्स के 10 वर्ष पूर्ण होने पर दी हार्दिक बधाई
देवास। रंजीत टाइम्स के 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर देवास एसडीएम श्री आनंद मालवीय ने प्रकाशन परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने कहा कि एक दशक की यात्रा किसी भी संस्थान के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि होती है, और रंजीत टाइम्स ने इस अवधि में पत्रकारिता क्षेत्र में अपनी पहचान सशक्त रूप से स्थापित की है।
एसडीएम मालवीय ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, और रंजीत टाइम्स ने जिम्मेदार और निष्पक्ष पत्रकारिता के माध्यम से समाज को जागरूक करने में सराहनीय योगदान दिया है। उन्होंने संस्थान के प्रधान संपादक, संपादकीय टीम, रिपोर्टर्स और सभी सहयोगियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उन्होंने यह भी कहा कि 10 वर्षों की यह यात्रा निरंतरता, विश्वास और जनहित की भावना का परिणाम है। आगे भी पत्रिका और चैनल अपनी निष्पक्षता, संवेदनशीलता और जनहित के दृष्टिकोण को बनाए रखते हुए नई ऊंचाइयों को प्राप्त करें, यही शुभकामना है।
रंजीत टाइम्स परिवार ने एसडीएम श्री आनंद मालवीय के शुभ संदेश को धन्यवाद देते हुए आश्वस्त किया कि वे समाज और राष्ट्रहित में सशक्त और सकारात्मक पत्रकारिता के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

