डीजीपी मकवाना ने शहर में रहकर की ''इंदौरी अपराधों'' की समीक्षा

  • Share on :

राजेश धाकड़

इंदौर। मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) श्री कैलाश मकवाना आज एकदिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अपराध नियंत्रण को लेकर गहन समीक्षा बैठक की।

इस बैठक में महिला सुरक्षा, साइबर क्राइम, गंभीर अपराधों पर नियंत्रण और माफिया विरोधी कार्रवाई जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। डीजीपी ने इंदौर पुलिस को स्पष्ट निर्देश दिए कि आमजन की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और जनोन्मुखी (people-centric) पुलिसिंग को प्राथमिकता दी जाए।

बैठक में डीजीपी मकवाना ने विशेष रूप से महिलाओं से जुड़े अपराधों को गंभीरता से लेने के निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा और भरोसा, पुलिस की पहली पहचान होनी चाहिए। साथ ही, माफिया तत्वों के खिलाफ चल रही कार्रवाई को और अधिक सख्ती के साथ जारी रखने को कहा।

उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि वे कर्त्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से अपने कार्यों का निर्वहन करें, ताकि आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना और विश्वास बना रहे।

अब देखना दिलचस्प होगा कि डीजीपी की इस उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के बाद इंदौर में अपराध नियंत्रण और पुलिसिंग व्यवस्था में कितना प्रभाव दिखाई देता है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper