तलाक के बाद पहली बार पैपराजी से बातचीत करते नजर आई धनश्री वर्मा
क्रिकेटर युजवेंद्र चला और डांस कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने अपनी करीब दो साल चली शादी को खत्म कर, तलाक ले लिया है। गुरुवार को मुंबई की एक फैमिली कोर्ट में दोनों ने तलाक के पेपर्स पर साइन कर अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। तलाक के बाद धनश्री पहली बार पैपराजी से बातचीत करती नजर आई। नए वीडियो देखा जा सकता है कि कैसे वो तलाक के सवालों से बचते हुए अपने नए गाने ‘देखा जी देखा मैंने’ को प्रोमोट कर रही हैं। कोरियोग्राफर ने ये गाना अपने तलाक के दिन ही रिलीज किया, जो भी ट्रेंड कर रहा है। धनश्री के इस गाने को फैंस दोनों की असल जिंदगी से जोड़ कर देख रहे हैं।
दरअसल, शुक्रवार की शाम धनश्री काम के सिलसिले में टी-सीरीज के ऑफिस पहुंची हुई थीं। इस दौरान उन्होंने पैपराजी के सामने पोज भी किया। कोरियोग्राफरने ब्लैक आउटफिट में खुद को स्टाइल किया हुआ था।इस दौरान पैपराजी ने उनसे पूछा “मैम, आपको कल के बारे में कुछ बोलना है?” इस सवाल के जवाब से बचते हुए धनश्री ने कहा “गाना सुनो पहले”। इस दौरान पैपराजी उन्हें बताते हैं कि गाना और आप ट्रेंड कर रहे हैं। ये सुनते ही धनश्री खुश हो जाती हैं। एक पैपराजी ने उन्हें कहा कि गाने की कहानी आपसे मिलती-जुलती लग रही है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान