धर्मवीर सेवा संस्थान द्वारा जरूरतमंद बच्चों को नि:शुल्क शैक्षणिक सामग्री का वितरण
इंदौर। धर्मवीर सेवा संस्थान ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए इंदौर की झुग्गी-झोपड़ियों एवं मध्यमवर्गीय परिवारों से चयनित बच्चों को नि:शुल्क शैक्षणिक सामग्री वितरित की। यह आयोजन महक वाटिका गार्डन, रोबोट चौराहा, एम.आर.-9 रोड पर सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में संस्था के कार्यकारणी अध्यक्ष श्री सौरभ पांडे ने बताया कि विद्यार्थियों को पुस्तकें, स्कूल बैग, पेन-पेंसिल, टिफिन बॉक्स सहित अन्य आवश्यक शैक्षणिक सामग्री प्रदान की गई, जिससे वे शिक्षा की ओर आत्मविश्वास और संबल के साथ अग्रसर हो सकें। उन्होंने कहा कि संस्थान का उद्देश्य आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों को शिक्षा के अवसर प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ संचालक श्री जयंत जी मुले मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में शिक्षा को समाज परिवर्तन का माध्यम बताया और संस्थान की इस पहल की सराहना की, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडिशनल डीसीपी श्री अमरेन्द्र सिंह (इंदौर जोन-2) उपस्थित रहे। डीसीपी सर ने संस्था द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की, एवं घुमंतू समाज एवं जनजाति समाज के बच्चों को शिक्षा का महत्व बताया, विशिष्ट अतिथि श्री अशोक अधिकारी, समाजसेवी श्रीमती लीना चौहान, श्रीमती कामिनी केदार, श्री खेमचंद चौरसिया, एडवोकेट दीपक चौहान (घुमंतू कार्य के जिला संयोजक) ,
श्री मोहन राठौर, कपिल बारे, दुर्गेश गोलकर एवं संस्थान के सभी गणमान्य सदस्य विषेश रूप से उपस्थित रहे।

