नए साल में अभिषेक और ऐश्वर्या बेटी आराध्या के साथ दिखे एयरपोर्ट पर
साल 2024 में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के निजी जीवन की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हुई। अफवाह थी कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने अलग होने का फैसला लिया है। कई पब्लिक इवेंट में ऐश्वर्या के साथ उनकी बेटी आराध्या तो नजर आ रही थीं, लेकिन अभिषेक बच्चन नहीं। इसी वजह से दोनों के तलाक की चर्चा थी। हालांकि, साल 2025 शुरू होते ही अभिषेक और ऐश्वर्या को बेटी आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर साथ देखा गया। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने रिएक्ट किया है। मानव मंगलानी ने अपने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अभिषेक बच्चन एयरपोर्ट के बाहर आते नजर आ रहे हैं। वहीं, उनके पीछे उनकी बेटी आराध्या और पत्नी ऐश्वर्या नजर आ रही हैं। पैप्स अभिषेक को फोटो के लिए रुकने को कहते हैं, लेकिन अभिषेक सीधे अपनी कार की तरफ चले जाते हैं। बाद में वो आराध्या को कार में बिठाते हैं, फिर ऐश्वर्या कार में जाती हैं। इस दौरान वो पैप्स को न्यू ईयर की बधाई देती हैं। मानव ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन और आराध्या नए साल के जश्न के बाद एयरपोर्ट पर साथ में देखे गए। ये वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा कि नए साल में पैचअप हो गया। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि ये दोनों साथ में बिल्कुल परफेक्ट लगते हैं। एक तीसरे यूजर ने लिखा कि अब कहेंगे कि अपनी बेटी के लिए दोस्त की तरह रह रहे हैं। एक ने लिखा, तो अभी तक तलाक नहीं हुआ? बहुत से यूजर्स का मानना है कि दोनों के तलाक की बात एक पीआर स्टंट थी।
साभार लाइव हिन्दुस्तान