डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस बोले- सिकंदर में होगा गजनी जैसा सरप्राइज एलिमेंट

  • Share on :

सलमान खान की अगली फिल्म सिकंदर का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। सलमान खान फिल्म में दमदार एक्शन करते नजर आएंगे। सलमान खान की फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। फैंस के इस उत्साह के बीच फिल्म के डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस ने फिल्म को लेकर कई अहम खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा कि सलमान खान की सिकंदर में आमिर खान की गजनी जैसा सरप्राइज एलिमेंट होगा।
मिड डे रिपोर्ट के मुताबिक, एआर मुरुगादॉस से एक पब्लिकेशन हाउस ने पूछा कि गजनी में एक्शन के साथ-साथ एक इमोशनल कोर भी था, क्या सिकंदर में भी ऐसा होगा? डायरेक्टर ने सवाल के जवाब में कहा, बिल्कुल, ये केवल मास फिल्म नहीं है, इसमें तगड़े फैमिली इमोशन्स हैं। गजनी एक बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के प्यार की कहानी थी, लेकिन ये एक पति-पत्नी के रिश्ते की कहानी होगी। फिल्म दिखाएगी कि आजकल परिवार कैसे फंक्शन करते हैं, कपल एक दूसरे के साथ कैसा व्यवहार करते हैं। ये फिल्म का हाईलाइट होगा। हालांकि, गजनी दर्शकों को एक साइको थ्रिलर फिल्म लगी थी, आमिर और असिन की लव स्टोरी एक सरप्राइज एलिमेंट थी। ठीक इसी तरह इसमें भी प्यार का एक एलिमेंट होगा जो दर्शकों को पसंद आएगा।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper