नहीं रहे डायरेक्टर चंद्र बरोट, 86 साल की उम्र में निधन
बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक दुखद खबर सामने आई है. 1978 में अमिताभ बच्चन की आई फिल्म 'डॉन' के डायरेक्टर चंद्र बरोट का 86 की उम्र में निधन हो गया है. उनका निधन रविवार 20 जुलाई की सुबह हुआ है. वो काफी समय से बीमार थे और बढ़ती उम्र के कारण होने वाली परेशानियों से भी पीड़ित थे. चंद्र बरोट की मौत से हिंदी सिनेमा में दुख की लहर दौड़ पड़ी है. फिल्ममेकर फरहान अख्तर जिन्होंने उनकी फिल्म 'डॉन' को दोबारा साल 2006 में बनाया और अब उसे एक फ्रेंचाइजी के रूप में खड़ा किया, वो भी उनकी मौत से सदमे में हैं. फरहान ने इंस्टाग्राम पर चंद्र बरोट को याद करते हुए लिखा है, 'ये सुनकर काफी दुख हुआ कि ओरिजिनल डॉन के डायरेक्टर अब हमारे बीच नहीं रहे. मेरी उनके परिवार के लिए दिल से संवेदनाएं.' चंद्र बरोट 'डॉन' जैसी कल्ट-क्लासिक फिल्म देने के अलावा कई सारी बेहतरीन हिंदी फिल्मों में भी बतौर असिस्टेंट काम कर चुके थे. उन्होंने मनोज कुमार की फिल्म 'पूरब और पश्चिम' के अलावा 'यादगार', 'रोटी कपड़ा मकान' जैसी फिल्मों में भी असिस्ट किया था. चंद्र बरोट ने बंगाली फिल्मों में भी अपना हाथ आजमाया था. लेकिन डायरेक्टर का हमेशा अपने करियर के लिए कहना रहा है कि उन्हें पब्लिक सिर्फ और सिर्फ अमिताभ बच्चन की 'डॉन' फिल्म के लिए याद रखेगी.
साभार आज तक