सर्व समाज जनसेवक संगठन द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम में समाज सुधार पर विचार-विमर्श, कैलाश गावंडे जी का सम्मान
इंदौर में सर्व समाज जनसेवक संगठन द्वारा आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में समाज में बढ़ती समस्याओं पर गहन चर्चा की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में शिक्षा संबंधी समस्याएं, अपराध की बढ़ती दर, और आम जनता को हो रही परेशानियों का प्रशासन एवं संगठन के माध्यम से समाधान ढूंढ़ना था।
कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नदलाल यादव ने वरिष्ठ समाजसेवी कैलाश गावंडे जी का सम्मान करते हुए उन्हें सर्व समाज संगठन की सदस्यता प्रदान की। उन्होंने कहा कि कैलाश गावंडे जी जैसे अनुभवी और निष्ठावान समाजसेवियों का मार्गदर्शन संगठन को और मजबूत बनाएगा।
इस कार्यक्रम में कई विषयों पर चर्चा हुई, जिसमें समाज में शैक्षणिक सुधार, अपराध नियंत्रण और आम जनता की सुरक्षा एवं सुविधा से जुड़े मुद्दों पर प्रशासन के सहयोग से समाधान की राहें तलाशी गईं। संगठन ने समाज सुधार के अपने उद्देश्यों को दोहराते हुए लोगों को एकजुट होकर इन समस्याओं से निपटने का आह्वान किया।
इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी रघुवीर श्रीवास, जगदीश चाकरे और अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में स्थानीय जनता ने भारी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई, जिससे समाज में बदलाव के प्रति उनकी जागरूकता और समर्थन का प्रमाण मिला।
सर्व समाज जनसेवक संगठन के इस कार्यक्रम ने समाज में सुधार के प्रति एक नई दिशा और उम्मीद जगाई है।