12 दिन में ही कांग्रेस से मोहभंग, पप्पू यादव ने 4 अप्रैल को नामांकन का किया ऐलान

  • Share on :

पूर्णिया. बिहार का पूर्णिया इस समय हॉट लोकसभा सीट बना हुआ है. पूर्णिया सीट आरजेडी के खाते में जाने के बाद जिले के बाहुबली नेता पप्पू यादव का सिर्फ 12 दिनों में ही कांग्रेस से मोहभंग हो गया और वो अब आर-पार के मूड में आ गए हैं. 
पप्पू यादव ने 20 मार्च को अपनी पार्टी का विलय करते हुए कांग्रेस ज्वाइन कर लिया था. अब कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के बाद भी उन्होंने पूर्णिया से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) द्वारा बीमा भारती को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद पप्पू यादव ने भी 4 अप्रैल को नामांकन करने करने का फैसला कर लिया है. पप्पू यादव ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी है. पप्पू यादव ने अपने पोस्ट में लिखा है,  'देश भर में फैले पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के साथी मेरे जन नामांकन में शामिल होना चाहते हैं, उनकी सुविधा के लिए पूर्णिया की महान जनता द्वारा प्रस्तावित नामांकन तिथि 2 अप्रैल की जगह 4 अप्रैल हो गया है. आप सब इसमें शामिल हो, आशीष दें. बता दें कि पूर्णिया में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी जिसके लिए 4 अप्रैल नामांकन की आखिरी तारीख है.
इसके अलावा लालू यादव ने बीमा भारती को पूर्णिया सीट से उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर भी लालू यादव से पुनर्विचार करने का आग्रह किया है. पप्पू यादव ने इसको लेकर अपने पोस्ट में लिखा,  बिहार में INDIA गठबंधन  के बड़े भाई राज़द के प्रमुख आदरणीय लालू जी से पुनः आग्रह है कि वह गठबंधन हित में पूर्णिया सीट पर पुनर्विचार करें, कांग्रेस के लिए छोड़ दें!
बता दें कि रविवार को पूर्णिया में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में भी पप्पू यादव नहीं पहुंचे थे जबकि वहां बीमा भारती का भव्य स्वागत किया गया था. कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने कहा था कि वो गठबंधन धर्म के तहत बीमा भारती को पूरा समर्थन देंगे और उन्हें जिताने के लिए मेहनत करेंगे.
साभार आज तक 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper