जिला कांग्रेस कमेटी ने लल्ली चौक पर फूंका मंत्री विजय शाह का पुतला

  • Share on :

कर्नल सोफिया को पाकिस्तानियों की बहन बताने वाले मंत्री शाह के इस्तीफे की मांग
संदीप वाईकर बैतूल
बैतूल। जिला कांग्रेस कमेटी ने लल्ली चौक पर मंत्री विजय शाह का पुतला दहन कर जोरदार प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत वागद्रे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मंत्री शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनके बयान को देश की सेना एवं बेटियों का अपमान बताया।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने कहा कि प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने पूरे देश को शर्मसार कर देने वाला बयान दिया है। इससे सेना का मनोबल गिरेगा विजय शाह प्रदेश के मंत्री है और उन्होंने सेना की बहादुर बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी को पाकिस्तानियों की बहन बताया है, जिससे देश के सैनिको एवं उनके शौर्य एवं साहस का अपमान है। वागद्रे ने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी पर पूरे देश को गर्व है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस पर तुरंत संज्ञान लेना चाहिए।
वागद्रे ने कहा कि मंत्री शाह की यह टिप्पणी मर्यादाओं के विपरीत है और यह भाजपा की संकीर्ण सोच को उजागर करती है। उन्होंने मांग की कि विजय शाह को अपने इस शर्मनाक बयान पर तत्काल इस्तीफा देना चाहिए एवं पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए ।
प्रदर्शन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत वागद्रे के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण गोठी,नवनीत मालवीय ,विभाष पाण्डेय, हेमंत पगारिया, अनुराग मिश्रा, अनिल मगरकर, सरफराज खान,मंगू सोनी , रितेश शुक्ला, राजा सोनी,  मोनू वाघ, बंडू कुंभारे, आबिद खान, जैद खान, अतुल शर्मा, वसीम कुरैशी, मोहित खातरकर, निखिल देशमुख, नावेद खान, आयन खान, अम्मू खान, सोनू देशमुख और अफरोज खान आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper