मुख्यमंत्री मोहन यादव के संभावित दौरे को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी आए निरीक्षण करने
हाटपीपल्या से संजय प्रेम जोशी की रिपोर्ट
आगामी दिनों में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के संभावित बागली दौरे के मद्देनजर कलेक्टर जिला देवास के आदेश के परिपालन में आज बागली मुख्यालय पर जिला शिक्षा अधिकारी हरि सिंह भारती एवं उप संचालक शिवनंदन प्रजापति द्वारा बागली में निर्मित सी एम राइज स्कूल जिसका नाम सांदीपनि विद्यालय हो गया है। उक्त भवन का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान प्रोटोकॉल के पालनार्थ बागली विकासखंड शिक्षा अधिकारी एनपी सिंह, सी एस सी जनशिक्षा केंद्र बालक बागली योगेश तिवारी , विद्यालय प्राचार्य साथ रहे इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी हरि सिंह भारती ने निर्माणाधीन सांदीपनि विद्यालय का निरीक्षण कर संबंधित आर्किटेक्ट से गुणवत्ता,प्रगति एवं भवन पूर्णता समय सीमा की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निदेश दिए।

