जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने मतदाताओं से किया सीधा संवाद
जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया एसआईआर कार्यों का निरीक्षण, ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर ली जानकारी
महेन्द्र मालवीय रणजीत टाईम्स
बुरहानपुर/ जिले में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण- 2026 अंतर्गत कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हर्ष सिंह ने शनिवार को ग्राम पंचायत अम्बा का दौरा किया। उन्होंने स्थल पर पहुंचकर अब्सेंट, पलायन एवं अन्य मतदाताओं की स्थिति का सूचीवार विस्तृत अवलोकन किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने गांव में भ्रमण कर मतदाताओं से सीधे संवाद किया और यह जानकारी ली कि उनके नाम मतदाता सूची में सही रूप से दर्ज हैं या नहीं। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि मतदाता सूची को सुदृढ़ और शुद्ध करने का कार्य तेजी से जारी है और प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम सूची में जोड़ना हमारी प्राथमिकता है।
ग्राम अम्बा के बाद उन्होंने फाल्या मलगांव का निरीक्षण किया। यहां ग्रामीणों से चर्चा करते हुए उन्होंने नाम जोड़ने-हटाने की प्रक्रियाओं की जानकारी ली। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने निरीक्षण के दौरान नो मैपिंग की स्थिति की भी जांच की और इस संबंध में तहसीलदार एवं बीएलओ को आवश्यक निर्देश दिए कि सभी प्रविष्टियां समय पर और सही रूप से सुनिश्चित की जाएं।
इसके पश्चात् देर शाम जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हर्ष सिंह ने बोरी बुजुर्ग क्षेत्र के पंचायत कार्यालय का भ्रमण कर चल रहे एसआईआर कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने दल को निर्देश दिए कि हर पात्र मतदाता तक पहुंचकर डेटा का सत्यापन करें और विशेष पुनरीक्षण कार्य को पूर्ण पारदर्शिता के साथ समय सीमा में पूरा करें। विदित है कि जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह के मार्गदर्शन में जिले में एसआईआर कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया गया है और निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सभी मानकों व निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जा रहा है।
बुरहानपुर जिले ने डिजिटाइजेशन का कार्य निर्धारित समय सीमा से पूर्व ही पूरा कर लिया हैं। इस कार्य हेतु समय-सीमा 11 दिसंबर, 2025 निर्धारित की गयी है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम नेपानगर श्री भागीरथ वाखला, तहसीलदार, सुपरवाईजर, बीएलओ, सचिव सहित अन्य उपस्थित रहे। मतदाता सूची को पारदर्शी, सटीक और अद्यतन बनाने की दिशा में जिला प्रशासन प्रयासरत् हैं। ‘‘मतदाता सूची लोकतांत्रिक व्यवस्था की आधारशिला है, इसलिए इसकी शुद्धता और पूर्णता सुनिश्चित करना हम सभी की जिम्मेदारी है।’’

