सेंट मदर टेरेसा स्कूल सिराली में धूमधाम से मनाया गया दीवाली समारोह
हरदा, मध्यप्रदेश
ब्यूरोचीप वीरेंद्र चौहान
सिराली (17 अक्टूबर, 2025): नगर के प्रतिष्ठित सेंट मदर टेरेसा स्कूल में आज दीवाली का पावन पर्व बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया।
विद्यालय के डायरेक्टर श्री नीरज शुक्ला और प्रिंसिपल श्री सुनील कुशवाहा के मार्गदर्शन में आयोजित इस समारोह में नन्हे-मुन्ने बच्चों से लेकर बड़े विद्यार्थियों तक, सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शृंखला आरंभ हुई, जिसने पूरे माहौल को उल्लास से भर दिया। बच्चों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक नृत्य (डांस) प्रस्तुत किए। इन नृत्यों के सफल संचालन में शिक्षक श्री अक्षय यादव का विशेष योगदान रहा।
इसके अतिरिक्त, इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए एक से बढ़कर एक सुंदर और आकर्षक रंगोलियाँ बनाईं।
विद्यालय के प्रिंसिपल श्री सुनील कुशवाहा ने बच्चों को दीवाली के महत्व के बारे में बताया और उन्हें "प्रदूषण मुक्त" और "सुरक्षित दीवाली" मनाने की शपथ दिलाई। उन्होंने सभी को पर्व की शुभकामनाएँ दीं और बच्चों के प्रयासों की सराहना की।
समारोह के अंत में, डायरेक्टर श्री नीरज शुक्ला ने सभी शिक्षकों और बच्चों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी। इस भव्य आयोजन ने बच्चों को भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जोड़ने का एक सुंदर प्रयास किया।

