खनियाधाना 10वीं-12वीं बोर्ड में का दबदबा: यंग स्कोलर स्कूल में छात्रा ने किया जिले में तीसरे स्थान पर टॉप

  • Share on :

दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने मंगलवार सुबह 10 बजे कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने परिणाम जारी किया। शिवपुरी जिले के तीन छात्रों ने प्रदेश में टॉप 10 में स्थान बनाकर जिले का नाम रोशन किया।
यंग स्कोलर स्कूल खनियाधाना विद्यालय यंग स्कॉलर अकेडमी हायर सेकेंडरी इंग्लिश मीडियम स्कूल खनियाधाना जिला शिवपुरी से 
निवेदिका जैन 500 से से 488 अंक प्राप्त कर  शिवपुरी जिला में तृतीय स्थान खनियाधाना ब्लॉक में प्रथम स्थान अर्जित कर यह शानदार उपलब्धि हासिल की है।
निवेदिका जैन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और विद्यालय को देते हैं। उनका अगला लक्ष्य UPSC परीक्षा पास कर IAS अधिकारी बनना है।
निवेदिका जैन शुरू से ही पढ़ाई में मेधावी रही हैं। कठिन परिश्रम, अनुशासन और सकारात्मक सोच ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया। निवेदिका जैन का अगला लक्ष्य संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा पास कर भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में चयनित होना है। वे देश की सेवा करना चाहती हैं और समाज में बदलाव लाने की इच्छा रखती हैं।

खनियाधाना ब्लॉक में प्रथम आने पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल 
उनकी इस सफलता से विद्यालय परिवार, शिक्षकगण, अभिभावक और पूरे खनियाधाना क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। विद्यालय यंग स्कॉलर अकेडमी हायर सेकेंडरी इंग्लिश मीडियम स्कूल खनियाधाना प्राचार्य पृथ्वीराज चौहान उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनका यह प्रदर्शन अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा। निवेदिका जैन ने बिना कोचिंग के टॉप करना उन तमाम छात्रों के लिए एक मिसाल है, जो साधन सीमित होने के बावजूद सपने बड़े देखते हैं और उन्हें पाने के लिए ईमानदारी से प्रयास करते हैं। उन्होंने यह साबित कर दिया कि कठिन परिश्रम, सही मार्गदर्शन और आत्मविश्वास के साथ कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। जिले में में तीसरा स्थान प्राप्त करना न सिर्फ निवेदिका जैन के लिए, बल्कि खनियाधाना और उनके विद्यालय के लिए भी गर्व की बात है। यह सफलता समाज को यह संदेश देती है कि शिक्षा ही सबसे बड़ा हथियार है, जो किसी भी परिस्थिति को मात दे सकता है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper