भीषण सर्दी का डबल अटैक: दिल्ली में AQI 483 तक पहुंचा, जहरीली हवा के चलते सड़कों पर रेंग रहे वाहन
नई दिल्ली। उत्तर भारत में सर्दी ने जोर पकड़ लिया है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिन भी दिल्ली पंजाब हरियाणा चंडीगढ़ और पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश में घने कोहरे की संभावना है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर समेत मैदानी इलाकों में घने कोहरे और कम हवाओं के कारण आसमान में धंधु की मोटी चादर छाई हुई है, जिससे विजिबिलिटी जीरो हो गई है. जिससे सड़कों पर वाहन रेंगते हुए चल रहे हैं.
CPCB के अनुसार, शहर के कई प्रमुख इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'सीवियर' श्रेणी में पहुंच गया है जो स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रहा है.
CPCB के अनुसार, बड़ाखंबा रोड पर AQI 474 दर्ज किया गया, जो 'सीवियर' श्रेणी में आता है. यहां स्मॉग इतना घना है कि दृश्यता बेहद कम हो गई है और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी तरह पंडित पंत मार्ग पर AQI 417 रहा, जबकि सरदार पटेल मार्ग पर यह 483 तक पहुंच गया- दोनों ही 'सीवियर' स्तर पर हैं. इन इलाकों से आई तस्वीरों में स्मॉग की मोटी परत साफ दिखाई दे रही है, जिसमें इमारतें और वाहन धुंध में गुम हो गए हैं.
दिल्ली का समग्र AQI भी 450 के आसपास बना हुआ है जो इस सर्दी की सबसे खराब स्थिति में से एक है. कम हवाओं की गति, कोहरे और प्रदूषकों के फंसने के कारण स्मॉग बढ़ रहा है. GRAP के स्टेज-4 प्रतिबंध लागू हैं, जिसमें निर्माण कार्यों पर रोक और पुराने डीजल वाहनों की एंट्री बैन है.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर पाकिस्तान के ऊपरी हिस्सों में सक्रिय एक पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) 17 दिसंबर की रात से पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करेगा, जिससे जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश या भारी बर्फबारी की संभावना है.
साभार आज तक

