ईडी गोलू के पांच साल के वित्तीय लेन-देन की कर रही जांच, दोस्त और रिश्तेदार भी रडार पर

  • Share on :

इंदौर। इंदौर में कांग्रेस नेता विशाल (गोलू) अग्निहोत्री और उनके करीबी लोगों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की बड़ी कार्रवाई जारी है। पिछले आठ दिनों से लगातार 24 अलग-अलग ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है। अब तक लगभग ₹4.5 करोड़ नकद बरामद किए जा चुके हैं, जबकि सोने-चांदी और अन्य मूल्यवान वस्तुओं का आकलन किया जा रहा है। इस कार्रवाई में अवैध हथियार भी मिले हैं। लसूड़िया इलाके की सिंगापुर टाउनशिप में कांग्रेस नेता से जुड़े तरुण श्रीवास्तव के घर सर्चिंग के दौरान एक देसी पिस्टल, दो मैगजीन और पांच कारतूस बरामद किए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, गोलू अग्निहोत्री खुद की क्रिप्टो करेंसी लॉन्च करने की तैयारी कर रहे थे और दुबई में कई फर्जी कंपनियां रजिस्टर कराई थीं, जिन्हें उन्होंने अपने कर्मचारियों और परिचितों के नाम पर बनाया था। जांच के दौरान ईडी ने उनके लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज जब्त किए हैं। इसके अलावा, उनकी दुबई यात्रा और निवेश की भी जांच की जा रही है।
तरुण श्रीवास्तव के खिलाफ भी गंभीर आरोप हैं, जिनमें फेमा उल्लंघन, हवाला, और डिब्बा कारोबार शामिल हैं। फिलहाल वह मुंबई में हैं, जबकि उनकी पत्नी और भाई से पूछताछ हो रही है। वहीं, अन्य ठिकानों पर भी ईडी की टीम ने सर्च ऑपरेशन के दौरान कई शेल कंपनियों के दस्तावेज बरामद किए हैं।
सूत्रों का कहना है कि ईडी गोलू के पांच साल के वित्तीय लेन-देन की जांच कर रही है और उनके मुंबई, पुणे और दुबई स्थित ऑफिसों और संपत्तियों का ब्योरा खंगाल रही है। इन संपत्तियों में निवेश कहां से और कैसे हुआ, इसकी पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और गोलू के करीबियों को भी जांच के घेरे में लिया जा सकता है।
यह भी सामने आया है कि ईडी पिछले छह महीनों से गोलू अग्निहोत्री की गतिविधियों पर नजर रख रही थी। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त अधिकारी भी इंदौर पहुंच चुके हैं और कार्रवाई आने वाले दिनों में और तेज हो सकती है।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper