ईडी का नया बयान, सौरभ शर्मा और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर सर्च में 23 करोड़ रुपए की नगदी जब्त की

  • Share on :

भोपाल। परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा को लेकर हर दिन नए नए मामले सामने आ रहे हैं। अब ईडी ने अपना एक नया बयान जारी किया है। मंगलवार को ईडी की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि 27 दिसंबर को सौरभ शर्मा और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर सर्च में 23 करोड़ रुपए मूल्य की नगदी बरामद कर जब्त की गई।  
ईडी की तरफ से जारी नए बयान में बताया गया है कि भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर में सौरभ शर्मा और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर पीएमएलए एक्ट के तहत सर्च की गई। इस कार्रवाई में कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं। वहीं, सौरभ शर्मा के सहयोगी चेतन सिंह गौर के नाम पर  करोड़ रुपए से अधिक की एफडी के रूप में चल संपत्ति, सौरभ शर्मा के परिवार के सदस्यों और कंपनियों के नाम पर बैँक खातों में चार करोड़ रुपए का बैंक बैंलेस और 50 लाख रुपए की अंचल संपत्ति के दस्तावेज मिले। इसके अलावा  23 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी बरामद कर जब्त कर ली गई।
साभार अमरउजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper