आज इस्तीफा देंगे एकनाथ शिंदे, महाराष्ट्र में सीएम पद पर मंथन जारी
नई दिल्ली. महाराष्ट्र में बीजेपी की अगुवाई वाले महायुति ने विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल की. सूबे का नया मुख्यमंत्री कौन होगा? इस पर अभी मंथन जारी है.
इस बीच खबर है कि महाराष्ट्र के निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज पद से इस्तीफा दे सकते हैं. शिंदे आज सुबह 11 बजे के आसपास राजभवन जाकर राज्यपाल को इस्तीफा सौंप सकते हैं.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के तीन दिन बाद तक सीएम पद पर सस्पेंस बरकरार है. माना जा रहा है कि महायुति की सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते बीजेपी अपना मुख्यमंत्री चाहती है. पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे चल रहा है. फडणवीस के नाम पर अजित पवार भी राजी हैं.
हालांकि शिवसेना दोबारा एकनाथ शिंदे को ही सीएम बनाना चाहती है. शिवसेना का तर्क है कि शिंदे सरकार की नीतियों की वजह से ही चुनाव में महायुति ऐसा प्रदर्शन कर सकी है.
सीएम पद पर सस्पेंस के बीच सोमवार को देवेंद्र फडणवीस दिल्ली भी पहुंचे. वो लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी की शादी के रिसेप्शन में शामिल हुए. बताया जा रहा है कि फडणवीस जल्द ही गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक कर सरकार गठन के फॉर्मूले पर बात कर सकते हैं.
साभार आज तक