सराफा व्यापारी एसोसिएशन के चुनाव 14 दिसंबर को

  • Share on :

रिपोर्ट  अनिल चौधरी
इंदौर। सराफा व्यापारी एसोसिएशन के चुनाव 14 दिसंबर को गीतांजलि कांप्लेक्स में होंगे। इस बार चुनाव के नियमों में परिवर्तन किया गया है। मतदाताओं को 11 उम्मीदवारों को मतदान करना अनिवार्य है। कुल 846 मतदाता है। इस बार चुनाव में जहां पैनल के रूप में सिर्फ सराफा विकास पैनल ही चुनाव लड़ रही है वहीं चुनावी रण में निर्दलीय रूप से 11 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। सराफा विकास पैनल में अजय लाहोटी, अजय नीमा, अविनाश शास्त्री, बसंत सोनी, हुकुम सोनी, प्रगनेश नीमा, ईश्वर जैन, कपिल शर्मा, कोमल कोठाना, मनोज सोनी, सुशील गुप्ता चुनावी रण में अपना भाग्य आजमा रहे है।
 पिछली बार के चुनाव में हुकुम सोनी नहीं थे इस बार हुकुम सोनी के आने से पैनल के प्रत्याशियों में दुगना उत्साह दिखाई दे रहा है वही पैनल के सभी 11 उम्मीदवार एक साथ सभी व्यापारियों के पास मतदान रूपी समर्थन के लिए जा रहे हैं। बड़ा एवं छोटा सराफा के साथ ही शक्कर बाजार एवं यहां से अन्य क्षेत्रों में जा चुके सराफा व्यापारियों का पैनल के प्रत्याशियों को सराफा खासा समर्थन मिलता भी दिखाई दे रहा है। सराफा में जहां पार्किंग की समस्या महत्वपूर्ण मुद्दा है वहीं चोरी के माल इत्यादि के मामले में व्यापारियों के ऊपर बेवजह धारा 411 लगने के कारण उन्हें आने वाली परेशानियों को विकास पैनल ने अपना मुख्य मुद्दा बनाया है। सराफा चौपाटी अब सराफा की शान बन चुकी है किंतु इसका समय भी रात्रि 9:00 बजे से किए जाने की बात कही जा रही है। पार्किंग के मुद्दे पर सराफा के व्यापारियों, दलालों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर इसका व्यापक निराकरण किया जाने की बात कही गई है जिससे ग्राहकों को सराफा में आने में आसानी हो। वही विकास पैनल ने हर दो माह में व्यापारियों के लिए जनसुनवाई करने का भी वादा किया है जिससे व्यापारी संगठन के समक्ष अपनी समस्या को सबके सामने पटल पर रख सके और एसोसिएशन उसका निराकरण करें। सराफा व्यापारी एसोसिएशन के चुनाव हेतु शनिवार को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। इससे पहले आज से सभी उम्मीदवार अपना जनसंपर्क कर रहे हैं।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper