एलन मस्क की संघीय कर्मचारी को धमकी, कार्यालयों में वापस लौटें, वरना छुट्टी कर दी जाएगी

  • Share on :

वॉशिंगटन। अमेरिका में बड़ी संख्या में संघीय कर्मचारी कोरोना महामारी के बाद से ही घर से काम कर रहे थे। अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद सभी संघीय कर्मचारी अपने-अपने कार्यालयों में वापस लौट रहे हैं। सरकारी दक्षता विभाग के प्रमुख और राष्ट्रपति ट्रंप के करीबी दिग्गज अरबपति एलन मस्क ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा एक पोस्ट में कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि जो कर्मचारी इस सप्ताह अपने-अपने कार्यालय नहीं लौट पाते हैं तो उन्हें प्रशासनिक अवकाश पर भेज दिया जाएगा। 
पर्यावरण संरक्षण एजेंसी के नए प्रशासक ली जेल्डिन ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने पूर्णकालिक रूप से घर से काम करने की सुविधा को समाप्त कर दिया है। जेल्डिन ने कहा कि पिछले साल सोमवार और शुक्रवार को मुख्यालय में कर्मचारियों की औसत उपस्थिति 9 प्रतिशत से भी कम रही। हालांकि अभी सभी कर्मचारियों के बैठने के लिए कई कार्यालयों में पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं। ऐसे में सभी कर्मचारियों को कार्यालय लौटने में अभी थोड़ा वक्त लग सकता है। सरकार ने भी 50 मील दूर रहने वाले कर्मचारियों को अभी कार्यालयों में रिपोर्ट करने से छूट दी है और उन्हें कुछ वक्त दिया है। 
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper