इमरजेंसी का सेकंड ट्रेलर रिलीज

  • Share on :

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की मच-अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' का सेकंड ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. 1975 में लगी इमरजेंसी के 50 साल पूरे होने के मौके पर कंगना ने अपनी पॉलिटिकल ड्रामा में इतिहास के उस विवादित पहलू को दिखाया है, जब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में इमरजेंसी लगाई थी.
फिल्म के सेकंड ट्रेलर में इमरजेंसी लगाने के बाद देश में मची उथल-पुथल को दिखाया गया है. इंदिरा गांधी के रोल में दिखीं कंगना पर चौतरफा हमले होते हैं. एक सीन में अकेले इमरजेंसी का फैसला लेने पर जब राष्ट्रपति उनसे सवाल करते हैं तब वो कहती हैं- मैं ही कैबिनेट हूं. कहानी में आगे दिखाया गया है कैसे देश में युद्ध का ऐलान होता है. इंदिरा गांधी के खिलाफ 'सिंहासन खाली करो' की मांग चारों ओर उठती है. फिल्म में अनुपम खेर (जयप्रकाश नारायण), श्रेयस तलपड़े (अटल बिहारी वाजपेयी) और मिलिंद सोमन (फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ) के रोल में नजर आएंगे. 
ट्रेलर देखने के बाद यूजर्स कंगना रनौत से खासे इंप्रेसिव हैं. एक्ट्रेस को शेरनी का टैग दिया है. लोगों का कहना है इंदिरा गांधी के रोल में कंगना दमदार लगी हैं. उनकी डायलॉग डिलीवरी से लेकर एक्सप्रेशंस तक, सब माइंड ब्लोइंग हैं. फैंस को इमरजेंसी फिल्म का ये ट्रेलर पसंद आया है. एक यूजर का कहना है ये फिल्म कंगना को उनका अगला नेशनल अवॉर्ड दिलवाएगी. फिल्म से जब कंगना का पहला लुक सामने आया था, तभी से फैंस इस मूवी को देखने के लिए एक्साइटेड थे. अब ट्रेलर रिलीज ने उनकी उत्सुकता को और बढ़ा दिया है.
साभार आजतक

 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper