यूपी में पत्रकार हत्या के 2 शूटर और झारखंड के कुख्यात अपराधी का एनकाउंटर

  • Share on :

यूपी में 3 घंटे में 3 अपराधियों को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड में पिसावां थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दो शूटरों को मार गिराया है। वहीं प्रयागराज जिले में झारखंड के कुख्यात अपराधी आशीष रंजन को शंकरगढ़ इलाके में हुई पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है। कुख्यात अपराधी आशीष रंजन के पास एके 47 बरामद किया गया है। सीतापुर के दोनों शूटर फरार चल रहे थे।
पहला एनकाउंटर प्रयागराज में हुआ। पुलिस को विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिली थी कि झारखंड के धनबाद का निवासी 'हिस्ट्रीशीटर' आशीष रंजन उर्फ 'छोटू सिंह' अपने एक साथी के साथ किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए प्रयागराज जा रहा है। इस गोपनीय सूचना के आधार पर एसटीएफ की प्रयागराज इकाई की एक टीम आरोपी को पकड़ने के लिए शिवराजपुर चौराहे के पास पहुंची। इस दौरान अभियुक्त आशीष रंजन वहां से गुजरा एसटीएफ ने उसे ललकारा तो उसने एके-47 राइफल और 9 एमएम पिस्तौल से एसटीएफ टीम पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इस गोलीबारी में एसटीएफ के तीन जवान जेपी राय, प्रभंजन और रोहित बाल-बाल बच गए। जवाबी गोलीबारी में रंजन को गोली लग गई। उसे तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि एसटीएफ ने घटनास्थल से एक एके-47 राइफल, 9 एमएम पिस्तौल, भारी मात्रा में कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की।
दूसरा एनकाउंटर सीतापुर जिले में हुआ। यहां पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पिसावां थाना क्षेत्र के हरदोई सीतापुर सीमा पर हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दो शूटरों को मार गिराया है। राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड में मारे गए शूटरों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम था। आपको बता दें कि सीतापुर में आठ मार्च को हेमपुर ओवरब्रिज पर पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या हुई थी। मामले में कारदेव मंदिर के बाबा समेत दो आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। इस मामले में दोनों शूटर फरार चल रहे थे। इनकी तलाश में टीमें लगी थीं।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper