शमशान की जमीन पर किया जा रहा है अतिक्रमण नहीं हो रही सुनवाई!
पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर के गांधीनगर क्षेत्र में सरकारी शमशान की जमीन पर भूमाफियाओं ने कब्जा कर बनाई दुकान इस बात की जानकारी जब पार्षद को लगी तो पार्षद ने तुरंत ही पूरा मामला संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर कमिश्नर निगम आयुक्त को कराया होगा विगत पांच पूर्व से कब्जे पर कब्जा होता चला जा रहा है! आज पार्षद पति सुभाष सुनरे से इस विषय में जब चर्चा की तो सुनेर ने बताया कि मैं विगत 5 वर्ष पहले ही शमशान की जमीन पर कब्जा होने की शिकायत दर्ज कराई थी पर अब यह हाल है! कि एस डी एम और तहसीलदार नहीं कर रहे कोई कार्रवाई नहीं उठा रहे हैं फोन सुनेर ने सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि मैं क्षेत्रीय जन प्रति निधि होते हुए भी अधिकारियों के सामने ऐसा महसूस कर रहा हूं कि जैसे इन सब अधिकारियों ने भूमाफियाओं से मिलकर पूरी जमीन पर कब्जा करवा दिया है और मोटा लेनदेन कर लिया है जब मल्हारगंज तहसील के तहसीलदार से मिले तो उन्होंने सारा मामला बताया तहसीलदार नारायण का कहना है!कि 7 से 8 दिन में अवैध दुकान हटा दी जाएगी हमने पूर्व में भी इस विषय में पार्षद को अवगत कराया था लेकिन पार्षद ने हमारी ओर ध्यान नहीं दिया और अब आरोप लग रहे!

