ब्रूक-रूट के दम पर इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट में पारी और 47 रन से हराया

  • Share on :

नई दिल्ली। हैरी ब्रूक और जो रूट की शानदार पारियों के दम पर इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट में पारी और 47 रनों से रौंदकर तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 556 रन बनाए थे, इसके जवाब में इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक के तिहरे शतक और जो रूट के दोहरे शतक के साथ 823 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी। इंग्लैंड ने मेजबानों पर 267 रनों की बढ़त हासिल की। पाकिस्तान दूसरी पारी में 220 ही रन बना पाया और इंग्लैंड ने इस मुकाबले को पारी के अंतर से जीता। अबरार अहमद बीमार होने की वजह से बैटिंग करने नहीं आ पाए।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान टीम के लिए अब्दुल्ला शफीक (102), कप्तान शान मसूद (151) और आगा सलमान (104) ने शतक जड़े। इन तीनों बल्लेबाजों के दम पर ही मेजबान टीम 550 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही। वहीं बाबर आजम 71 गेंदों पर 30 रन बनाकर अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तबदील करने से चूक गए।
इसके बाद बैटिंग करने आई इंग्लैंड की टीम के लिए हैरी ब्रूक और जो रूट ने धमाल मचाया। हैरी ब्रूक ने अपने टेस्ट करियर का पहला तिहरा शतक लगाते हुए 29 चौकों और 3 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 322 गेंदों पर 317 रनों की पारी खेली। वहीं जो रूट ने अपने करियर का 6ठा दोहरा शतक जड़ते हुए 262 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 454 रनों की साझेदारी हुई जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम दबाव में दिखी। मुल्तान की रोड जैसी सपाट पिच पर भी पूरी टीम इंग्लैंड की लीड को नहीं उतार पाई। पाकिस्तान दूसरी पारी में 220 रनों पर ही ढेर हो गया। जैक लीच ने इस दौरान सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए।
सीरीज का दूसरा मुकाबला मुल्तान में ही 15 अक्टूबर से खेला जाना है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper