गाजा में इजरायल के हमलों के बीच भड़के ईरान ने हथियारों की प्रदर्शनी लगाई...
तेहरान। गाजा में इजरायल के हमलों के बीच भड़के ईरान ने अपने नए-नए हथियारों की प्रदर्शनी लगाई। इसमें ऐसी मिसाइलें भी हैं जिनकी जद में इजरायल आसानी से आ सकता है। सैन्य प्रदर्शनी के दौरान इजारयल ने अपनी हाइपरसोनिक मिसाइल का अपग्रेडेड वर्जन पेश खिया। रविवार को ईरान के सुप्रीम लीडर आयोतुल्लाह अली खामेनेई के सामने इन खतरनाक हथियारों को प्रदर्शित किया गया। इस्लामिक रेवोलूशनरी गार्ड कॉर्प ने फतह हाइपरसोनिक मिसाइल के नए वर्जन के साथ कई आधुनिक ड्रोन सजाए थे। इस मौके पर खामेनेई ने कहा कि यहूदी देश नस्लवाद का एक प्रतीक बन गया है। वहीं पश्चिमी देश इस तबाही में उसकी मदद कर रहे हैं। खामेनेई ने इजरायल को धमकाते हुए कहा कि इस तरह के नस्लवाद और अमानवीयता का परिणाम उसे भोगना पड़ेगा।
आईआरजीसी ने मेहरम नाम के मिसाइल डिफेंस सिस्टम को भी प्रदर्शित किया। इससे पहले ईरान ने जून में मिसाइलों का प्रदर्शन किया था। इसके बाद वह चीन और रूस जैसे देशों के ग्रुप में शामिल हो गया था जिनके पास ऐसी लॉन्ग डिस्टैंस की मिसाइलें हैं। ईरान की सरकारी मीडिया का कहना है कि फतह सेकंड हाइपरसोनिक ग्लाइड वीइकल है जिसकी गतिशीलता बलिस्टिक मिसाइल से ज्यादा होती है। बता दें कि फतह मिसाइल 5 किलोमीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से चल सकती है और 1400 किलोमीटर तक वार कर सकती है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान