ड्रोन गिराए जाने से भड़के इजरायल ने हिजबुल्ला के ठिकानों पर की एयर स्ट्राइक
नई दिल्ली. इजरायल ने पूर्वी लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर रविवार तड़के जबरदस्त हवाई हमले किए हैं. दरअसल हिजबुल्ला के लड़ाकों ने एक इजरायली ड्रोन मार गिराया है जिसके बाद से ही वह भड़का हुआ है. इजरायल ने बयान जारी करते हुए कहा है कि ये हमले हिजबुल्ला के ठिकानों को निशाना बनाकर किया गया है. दोनों देशों में तनाव बढ़ने के बीच गोलीबारी जारी है. इजरायली सेना ने एक बयान में कहा कि लड़ाकू विमानों ने पूर्वी शहर बाल्बेक में हिजबुल्ला के एक सैन्य परिसर और तीन अन्य इमारतों पर हमला किया है.
बयान में कहा गया है कि यह हमला ईरान समर्थित हिजबुल्ला द्वारा लेबनानी हवाई क्षेत्र में एक मानव रहित विमान को मार गिराने के जवाब में था, जिसकी पहचान हिजबुल्ला ने इजरायल निर्मित हर्मीस 900 ड्रोन के रूप में की थी. फ़िलिस्तीनी समूह हमास द्वारा इज़राइल पर हमला करने के एक दिन बाद गाजा में इजरायल के युद्ध की शुरुआत हुई और क्षेत्रीय तनाव बढ़ गया. 8 अक्टूबर, 2023 से हिजबुल्ला लेबनान की दक्षिणी सीमा से इजरायल पर हमले कर रहा है.
साभार आज तक