'अनुपमा' में 'राधाकृष्ण' की रुक्मिणी की एंट्री
टीवी का पॉपुलर शो अनुपमा काफी समय से विवादों में घिरा हुआ है. बार-बार एक्टर्स के निकाले जाने की वजह से शो चर्चा में है. जल्द इसमें नए कलाकार की एंट्री होने वाली है. टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस झलक देसाई शो में अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी. एक्ट्रेस सीरियल में प्रेम की सौतेली मां का रोल अदा करेंगी. मिसेज कोठारी के रोल में झलक को देखना फैंस के लिए ट्रीट होने वाला है. अटकलें हैं एक्टर राहील आजम की भी शो में एंट्री हो सकती है. वो सीरियल में प्रेम के पिता का रोल निभा सकते हैं. राहिल ने हातिम, मैडम सर, तू आशिकी, सीआईडी जैसे टीवी शोज में काम कर अपनी पहचान बनाई है. मतलब टीवी के पॉपुलर शो में दो नए किरदार दिखाई देने वाले हैं. सीरियल में अनुपमा के समधी और समधन का एंगल दिखाया जाने वाला है. प्रेम के खानदान की एंट्री से शो की ऑडियंस को नया ड्रामा देखने को मिलेगा. क्या पता शो की टीआरपी के लिए मेकर्स का ये मूव शानदार काम करे. वैसे भी शो में इन दिनों राही, प्रेम और माही के लव ट्राएंगल ने लोगों को बोर कर दिया है. इसका सबूत शो की गिरती टीआरपी है. जो कि मेकर्स के लिए बड़ा चैलेंज है. क्योंकि अनुपमा वो शो है जो सालों तक नंबर 1 रहा. लेकिन अब वो अपनी पोजिशन से हर वीक डगमगा रहा है.
साभार आजतक