मांग स्वीकार करने के बाद भी जारी है प्रयागराज में 'आंदोलन UPPSC'
नई दिल्ली. प्रयागराज में छात्रों के बढ़ते आंदोलन के बाद गुरुवार को योगी सरकार के दखल के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों की मांग स्वीकार कर ली. आयोग ने फैसला किया कि पीसीएस परीक्षा को एक ही दिन शिफ्ट में कराया जाएगा.
हजारों छात्रों के आंदोलन के बाद आयोग को 10 दिन के अंदर यह फैसला वापस लेना पड़ा. सरकार के इस फैसले के बावजूद प्रयागराज में छात्रों का आंदोलन जारी है और उन्होंने फैसला किया है कि जब तक उनकी सारी मांगे नहीं मान ली जाती हैं तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. तो आइए जानते हैं कि सरकार द्वारा मांगे माने जाने के बावजूद भी आखिर छात्र क्यों अभी भी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
UPPSC ने गुरुवार को 2 शिफ्ट में परीक्षा का फैसला वापस ले लिया जो 5 नवंबर को ही लिया गया था.आयोग ने यूपी पीसीएस फिर से पुराने पैटर्न पर कराने का फैसला लिया करते हुए अपनी वेबसाइट पर नोटिस जारी कर इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी है. आयोग के फैसले के मुताबिक अब पीसीएस परीक्षा (प्रारंभिक) को अब एक ही दिन और शिफ्ट में कराया जाएगा.सरकार ने RO और ARO परीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय कमेटी गठित की गई है, जो रिपोर्ट आने के बाद आखिरी फैसला लेगी.
साभार आज तक