नाग की मौत के बाद भी पास बैठी रही नागिनः नरवर के ग्राम छतरी की घटना, सर्पमित्र ने बताया- लगभग 17 साल से साथ था जोड़ा

  • Share on :

ब्यूरो ऋषि गोस्वामी शिवपुरी

नरवर तहसील के ग्राम छतरी में बुधवार सुबह जेसीबी की चपेट में आने से एक नाग की मौत हो गई, जबकि उसकी साथी नागिन घायल हो गई। इस दौरान मृत नाग के पास बैठी नागिन को देखने के लिए सैकड़ों लोग इकट्ठे हो गए। जानकारी के मुताबिक एक खेत में सफाई कार्य चलने के दौरान नाग नागिन का जोड़ा जमीन से बाहर आ गया। तभी दोनों जेसीबी की चपेट में आ गए।

इसके बाद मृत नाग के पास बैठी घायल नागिन को बड़ी मुश्किल से सर्पमित्र सलमान पठान हटाया और इलाज के बाद उसे जंगल में छोड़ा। इस दौरान सर्पमित्र सलमान पठान ने बताया कि यह नाग-नागिन पिछले 16-17 साल से साथ रह रहे थे। इसी वजह से नागिन अपने साथी मृत नाग को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थी।

ब्यूरो रिपोर्ट ऋषि गोस्वामी शिवपुरी

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper