लखनऊ में IPS के घर से नकदी-जेवर से लेकर बाथरूम की टोटियां तक चुरा ले गए

  • Share on :

लखनऊ. लखनऊ के पॉश इलाके में एक आईपीएस अधिकारी के घर में चोरी की सनसनीखेज वारदात हुई है. ये आईपीएस वर्तमान में नोएडा में तैनात हैं. उनके घर से चोरों ने लाखों की नकदी और चांदी के बर्तनों के साथ-साथ बाथरूम की टोटियां तक गायब कर दीं. इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है. 
यह वारदात लखनऊ के विकास नगर में हुई, जहां आईपीएस अधिकारी यमुना प्रसाद के घर को निशाना बनाया गया. 22 सितंबर की शाम को, चोरों ने पीछे की खिड़की की ग्रिल काटकर घर में प्रवेश किया. 
इस समय आईपीएस अफसर नोएडा में डीसीपी के पद पर तैनात हैं और अपने परिवार के साथ वहीं रहते हैं. उनके रिश्तेदार असित सिद्धार्थ इस मकान की देखरेख कर रहे थे. उन्होंने 23 सितंबर को जब घर खोला, तो चोरी का पता चला. घर से ₹50,000 नकद, चांदी के सिक्के, और अन्य कीमती सामान चोरी हुआ है. 
चोरों ने घर के कमरों और अलमारियों को पूरी तरह खंगाल डाला. चोरी गए सामान में 10 चांदी के सिक्के, 2 गिलास, 2 कटोरी, 3 कलाई घड़ियां, 2 दीवार घड़ियां, और लगभग 20 टोटियां शामिल हैं. इसके अलावा कई गिफ्ट आइटम भी गायब हैं. देखने से लगता है कि चोरों ने तसल्ली से चोरी को अंजाम दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और एफआईआर दर्ज कर ली है. 
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper