श्रीशंकराचार्य बाल विद्या निकेतन का उत्कृष्ट प्रदर्शन
गोटेगांव तहसील के अंतर्गत ग्राम झौतेश्वर के श्री शंकराचार्य बाल विद्या निकेतन के विद्यार्थिओं ने 10 वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024-25 में सर्वश्रेश्ठ प्रर्दशन करते हुए अंक हासिल किए कक्षा 10 वीं बोर्ड में कु साहिबा नाज 479 95.8%, शिवशरण शर्मा 472 94 5%, साक्षी लोधी 469 93.8%, कशिश पटेल 466 94.83%, अदिति यादव 459 91.8%, अक्षय यादव 459 91.8%, खुशी साहू 456 91.2%, नीरज चौधरी 456 91%, सिद्वार्थ पटेल 453 90.6% कक्षा 12वीं बोर्ड में प्रियंका लोधी 463 92.6%, नमामि पटैल 459 91.8%, साक्षी पटैल 456 91.2%, लक्षमण यादव 456 91.2%, अंशिका साहू 456 91.2% श्री शंकराचार्य बाल विद्या निकेतन, झौंतेश्वर विद्यालय में श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम पर संस्था के अध्यक्ष उमेश तिवारी,प्राचार्या सुरभि तिवारी एवं समस्त स्टॉफ विद्यालय परिवारजनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाए देकर छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।
ज्ञात हो श्री शंकराचार्य बाल विद्या निकेतन,पूज्यपाद अनन्तश्री विभूषित द्वारकाशारदापीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी श्री सदानन्द सरस्वती जी महाराज द्वारा स्थापित समिति मॉ गिरिजा देवी धनपति उपाध्याय सार्वजनिक विकास समिति, झौतेश्वर जिसके द्वारा सन 2007-2008 में आदिवासी, वनवासी छात्र/छात्राओं की शिक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए श्री शंकराचार्य बाल विद्या निकेतन की स्थापना की जैसा कि इस विद्यालय को संचालित हुए 15 वर्ष बीत चुके है। इसमें दूरदराज के 40 से अधिक गाँवों के बच्चे एवं बच्चियों अध्ययनरत है।

