आबकारी इन्दौर की कार्यवाही

  • Share on :

आदित्य शर्मा
इंदौर। कलेक्टर महोदय जिला-इंदौर, श्रीमान शिवम वर्मा जी  के आदेश एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री अभिषेक तिवारी जी के द्वारा दिये निर्देशानुसार तथा कंट्रोलर महोदय देवेश चतुर्वेदी एवं डिप्टी कंट्रोलर मनोज अग्रवाल के नेतृत्व में आज दिनांक  02.11.2025 को *वृत्त सांवेर - त्रिअंबिका शर्मा की टीम के द्वारा  अवैध मदिरा के विरुद्ध  प्रभावी कार्यवाही की गई ।
आज की कार्यवाही में एक दोपहिया वाहन tvs rider बाइक MP -09 DK 0527 से अवैध विदेशी मदिरा गाड़ी पर रख के विक्रय हेतु बरामद की गई। मदिरा वाहन सहित जप्त कर आरोपी कृष्णा पिता विष्णु चौधरी के विरुद्ध *आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। मदिरा व वाहन का कुल बाज़ार मूल्य लगभग  86000/- रुपए है।

आज की कार्यवाही में आबकारी आरक्षक कैलाशअखंडे , अंकिता लोधवाल , संजय सिंगार एवं वाहन चालक करण का सराहनीय योगदान रहा । इन्दौर की कार्यवाही*

        कलेक्टर महोदय जिला-इंदौर, श्रीमान शिवम वर्मा जी  के आदेश एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री अभिषेक तिवारी जी के द्वारा दिये निर्देशानुसार तथा कंट्रोलर महोदय देवेश चतुर्वेदी एवं डिप्टी कंट्रोलर मनोज अग्रवाल के नेतृत्व में आज दिनांक  02.11.2025 को *वृत्त सांवेर - त्रिअंबिका शर्मा की टीम के द्वारा  अवैध मदिरा के विरुद्ध  प्रभावी कार्यवाही की गई ।
आज की कार्यवाही में एक दोपहिया वाहन tvs rider बाइक MP -09 DK 0527 से अवैध विदेशी मदिरा गाड़ी पर रख के विक्रय हेतु बरामद की गई। मदिरा वाहन सहित जप्त कर आरोपी कृष्णा पिता विष्णु चौधरी के विरुद्ध *आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। मदिरा व वाहन का कुल बाज़ार मूल्य लगभग  86000/- रुपए है।

आज की कार्यवाही में आबकारी आरक्षक कैलाशअखंडे , अंकिता लोधवाल , संजय सिंगार एवं वाहन चालक करण का सराहनीय योगदान रहा ।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper