"रण में जन्मा विश्वास – रणजीत की 10 साल की यात्रा और रणजीत हनुमान का आशीर्वाद"

  • Share on :

12 अप्रैल 2025...
यह सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि रणजीत के गौरव, संघर्ष और संकल्प का प्रतीक है।
आज रणजीत टाइम्स को 10 वर्ष पूरे हो रहे हैं – एक दशक की निर्भीक पत्रकारिता, सच की आवाज़ और जनभावनाओं का प्रतिबिंब।
संयोगवश, आज ही वह दिन भी है जब हमारे आराध्य रणजीत हनुमान जी का जन्मोत्सव है – वही हनुमान, जिनका नाम रण (युद्ध) से जुड़ा और जीत (विजय) से पूज्य हुआ।
हमारे अख़बार का नाम ‘रणजीत’ रखना सिर्फ एक चयन नहीं था, यह एक संकल्प था – सच के रण में सदैव विजयी रहने का।
इन 10 वर्षों में हमने न किसी सत्ता से डरे, न किसी दबाव के आगे झुके।
और शायद यही कारण है कि आम जनता, ग्रामीण किसान, युवा छात्र, और हर वर्ग का पाठक ‘रणजीत’ को अपनी आवाज़ मानता है।
आज, जब मंदिरों में जयकारा गूंज रहा है –
"जय श्रीराम! जय रणजीत हनुमान!"
तो हमें गर्व है कि रणजीत टाइम्स उस चेतना का हिस्सा है, जो विश्वास से जन्मी है और सच्चाई से मजबूत हुई है।

एक भावना, एक प्रण, एक नाम – रणजीत।
संपूर्ण टीम की ओर से आप सभी को रणजीत हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ।

 


आपका – गोपाल गावंडे
मुख्य संपादक – रणजीत टाइम्स

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper