सोशल मीडिया में पांचवीं और आठवीं का फर्जी पेपर वायरल, एफआईआर दर्ज

  • Share on :

भोपाल। मध्य प्रदेश में पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं। इन दोनों कक्षाओं के फर्जी एवं भ्रामक प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल करने वालों के खिलाफ स्कूल शिक्षा विभाग सख्त है। ऐसे ही एक मामले में राज्य शिक्षा केंद्र ने फर्जी प्रश्न पत्र वायरल करने के मामले में असामाजिक तत्वों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। राज्य शिक्षा केन्द्र के मूल्याकंन नियंत्रक एचजी खरे ने पुलिस आयुक्त, साइबर क्राइम कार्यालय भोपाल में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बता दें सोशल मीडिया प्लेटफार्म यू-ट्यूब और टेलीग्राम पर कतिपय असामाजिक व्यक्तियों द्वारा परीक्षा के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का प्रलोभन देकर विद्यार्थियों और अभिभावकों को भ्रामक एवं फर्जी प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक धनराजू एस ने कहा है कि ऐसे कृत्यों से परीक्षाओं की शुचिता पर सवाल उठते हैं, वहीं विद्यार्थी भी गुमराह एवं हतोत्साहित हो रहे हैं। इससे उनकी मनोदशा पर बेहद नकारात्मक प्रभाव पड़ने की भी आशंका है। राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही के लिए साइबर पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। संचालक धनराजू एस ने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी प्रलोभन में न आएं और पूरे मनोयोग से अपनी परीक्षा दें। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी विद्यार्थियों की व्यक्तिगत जानकारियों का दुरुपयोग कर उन्हें किसी भी आपराधिक प्रकरण में संलिप्त सकते हैं। इनके प्रलोभन में फंसकर विद्यार्थी का आर्थिक नुकसान तो होगा ही, साथ ही आपराधिक संलिप्तता का प्रकरण भी दर्ज हो सकता है। अत: विद्यार्थी और अभिभावक ऐसी मिथ्या अफवाहों एवं प्रलोभन से सदैव बचें।
साभार अमर उजाला

 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper