मशहूर एक्टर मुकुल देव का निधन, 54 की उम्र में ली आखिरी सांस

  • Share on :

अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार में काम करग चुके मुकुल देव का निधन हो गया है। कुछ दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी और वह आईसीयू में भर्ती थे। विंदू दारा सिंह जिन्होंने सन ऑफ सरदार में उनके साथ काम किया था, उन्होंने ही इस खबर को इंडिया टुडे से बात करते हुए कन्फर्म किया है।
उन्होंने बताया कि एक्टर के पैरेंट्स के निधन के बाद मुकुल अपने-आप में रहते थे। वह घर से बाहर भी कम निकलते थे और लोगों से भी कम मिलते थे। उनकी तबीयत कुछ दिनों से बहुत खराब थी और वह अस्पताल में थे। उनके भाई और उन्हें जानने और प्यार करने वाले सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदना है। वह काफी अच्छे इंसान थे और हम उन्हें बहुत मिस करेंगे।
दीपशिखा नागपाल जो मुकुल के क्लोज फ्रेंड थीं, उन्होंने भी इस न्यूज को कन्फर्म किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्टर की फोटो शेयर कर रेस्ट इन पीस लिखा है।
वहीं एक्ट्रेस ने भी इसी वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि मुकुल ने कभी उनकी हेल्थ को लेकर किसी से बात नहीं की। उनका एक फ्रेंड्स का ग्रुप था व्हाट्सएप पर जहां वे सब बात करते थे। एक्ट्रेस ने आगे इमोशनल होते हुए कहा, 'मैं सुबह इस खबर के साथ उठी। मैं तबसे उनके नंबर पर कॉल कर रही थी सोचकर कि वह फोन उठाएंगे।'
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper