किसान भाई 07492-181 पर कॉल करके प्राप्त कर सकेंगे खाद ई-टोकन
जिले में 10 नवम्बर से नई व्यवस्था प्रारंभ
दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
शिवपुरी। सभी किसान भाईयों को उर्वरक सुगमता पूर्वक प्राप्त हो सके, इसके मद्देनजर कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा जिले में खाद वितरण के लिए ई-टोकन प्रणाली 10 नवम्बर से प्रारंभ की जा रही है।
कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने जिले के किसानों से अपील की है कि वे 10 नवम्बर से प्रारंभ हो रही नई व्यवस्था से 07492-181 नंबर पर कॉल कर शीघ्र पंजीयन कराएँ और इस नई सुविधा का लाभ उठाएँ। प्रशासन का लक्ष्य है कि जिले के प्रत्येक किसान को आवश्यक खाद समय पर और सुगमता से उपलब्ध हो सके।
इस नई पहल का उद्देश्य किसानों को पारदर्शी, समयबद्ध और सरल सुविधा प्रदान करना है। इस प्रणाली के तहत किसान अपने मोबाइल फोन से 07492-181 नंबर पर कॉल कर अपने खसरा नंबर, रकबा, ग्राम और तहसील संबंधी जानकारी ऑपरेटर को प्रदान कर पंजीयन करा सकेंगे। पंजीयन पूर्ण होने के बाद, उर्वरक उपलब्धता की स्थिति के आधार पर एसएमएस के माध्यम से नियत दिनांक और समय का टोकन भेजा जाएगा। निर्धारित समय पर किसान अपने नजदीकी विक्रय केंद्र से खाद प्राप्त कर सकेंगे। कृषि विभाग के उप संचालक ने बताया कि इस प्रणाली से किसानों को लंबी कतारों में लगने की आवश्यकता नहीं होगी। इससे समय की बचत, पारदर्शिता में वृद्धि और उर्वरक उपलब्धता की सटीक सूचना किसानों को तुरंत प्राप्त होगी।

